Muharram Special Doodh Ka Sharbat l Milk Cold Drink Recipe
आज हम मुहर्रम में बनाया जानेवाला दूध का शरबत की रेसिपी देखेगे जो खास तौर पर मुहर्रम पर बनाया जाता है और ये पिने में बहुत ही टेस्टी लगता है.शरबत में बादाम पिस्ता और गुलाब की पंखुड़ी डाली जाती है जिसका बहुत ही अच्छा टेस्ट आता है तो चलिए आज हम बनाते है दूध का शरबत. Muharram Special Doodh Ka Sharbat सामग्री : 1 लीटर दूध 100 gm शक्कर 3 टेबल स्पून गुलाबी कस्टर्ड पाउडर 5 - 6 पिस्ता कटा हुआ 5 - 6 बादाम कटा हुआ 1 टेबल स्पून चारोली 1/2 टीस्पून इलाइची पाउडर 1 टेबल स्पून सब्जा 1 देसी गुलाब बर्फ दूध का शरबत बनाने की विधि : सबसे पहले दूध एक पतीली में निकाल लेगे और आधा कप ठंडा दूध अलग निकाल लेगे और उसमे कस्टर्ड पाउडर को अच्छी तरह से मिक्स कर लेगे. गाठी नहीं रहना चाहिए इतना मिक्स कर लेगे. सब्जा को आधा कप पानी में भिगोकर रख देगे. अब दूध को गरम करने रखेगे और दूध में उबाल आने देगे. उबाल आने के बाद १ मिनट तक धीमी आंच पर चम्मच चलते हुए पकने देगे. एक मिनट बाद शक्कर डालेगे और शक्कर घुलने तक चम्मच चलाते रहेगे. अब इलाइची पाउडर डालेगे और मिक्स कर लेगे साथ ही साथ कस्टर्ड में मिला हुआ