Muharram Special Doodh Ka Sharbat l Milk Cold Drink Recipe

आज हम मुहर्रम में बनाया जानेवाला दूध का शरबत की रेसिपी देखेगे जो खास तौर पर मुहर्रम पर बनाया जाता है और ये पिने में बहुत ही टेस्टी लगता है.शरबत में बादाम पिस्ता और गुलाब की पंखुड़ी डाली जाती है जिसका बहुत ही अच्छा टेस्ट आता है तो चलिए आज हम बनाते है दूध का शरबत.
recipe
Muharram Special Doodh Ka Sharbat
सामग्री :

  • 1 लीटर दूध
  • 100 gm शक्कर
  • 3 टेबल स्पून गुलाबी कस्टर्ड पाउडर
  • 5 - 6 पिस्ता कटा हुआ
  • 5 - 6 बादाम कटा हुआ
  • 1 टेबल स्पून चारोली
  • 1/2 टीस्पून इलाइची पाउडर
  • 1 टेबल स्पून सब्जा 
  • 1 देसी गुलाब
  • बर्फ

दूध का शरबत बनाने की विधि :

सबसे पहले दूध एक पतीली में निकाल लेगे और आधा कप ठंडा दूध अलग निकाल लेगे और उसमे कस्टर्ड पाउडर को अच्छी तरह से मिक्स कर लेगे. गाठी नहीं रहना चाहिए इतना मिक्स कर लेगे. सब्जा को आधा कप पानी में भिगोकर रख देगे.

अब दूध को गरम करने रखेगे और दूध में उबाल आने देगे. उबाल आने के बाद १ मिनट तक धीमी आंच पर चम्मच चलते हुए पकने देगे. एक मिनट बाद शक्कर डालेगे और शक्कर घुलने तक चम्मच चलाते रहेगे.

अब इलाइची पाउडर डालेगे और मिक्स कर लेगे साथ ही साथ कस्टर्ड में मिला हुआ दूध डालेगे और चम्मच चलते हुते ३ से ४ मिनट के लिए धीमी आंच पर पकने देगे.


३ से ४ मिनट पकाने के बाद कटा हुआ पिस्ता बादाम और चारोली डालेगे और १ मिनट के लिए फिरसे चम्मच चलाते हुए पकने देगे.

अब गैस बंद कर लेगे और ठंडा होने देगे. जब ठंडा हो जाये तब सब्जा डालेगे और मिक्स कर लेगे साथ में गुलाब की पंखुड़ी डालेगे और बर्फ डालकर मिक्स कर लेगे. 


ठंडा होने के बाद परोसे. मुहर्रम स्पेशल शरबत बनकर तैयार है.

विडियो देखने के लिए निचे बटन पर क्लिक करे.


Comments

Post a Comment

Thank you for comment

Popular posts from this blog

Gurda Kaleji Masala recipe in hindi - Mutton Liver Recipe - Bakra Eid Special

Turai Chana Dal Recipe in Hindi l How to make Turai chana dal recipe l तोरई चना दाल की सब्जी