बिना तेल के बनाए पापलेट मछली का सालन l Pomfret Fish Curry Recipe

आज हम पापलेट की करी (pomfret fish curry)बनाना सिखेगे जो खाने में बहुत ही टेस्टी बनती है. और आज की फिश करी हम बिना तेल के बनायेगे और खड़े मसालों को पीसकर बनायेगे. पापलेट की कई तरीके से फिश करी बनायीं जाती है जिसमे से ये फिश करी आपको बहुत पसंद आएगी. तो चलिए बनाते है.
recipe
Pomfret Fish Curry 

सामग्री :

  • पापलेट फिश 
  • 1/2 टीस्पून हल्दी पाउडर
  • नमक स्वाद अनुसार
  • 5 सुखी कश्मीरी लाल मिर्च
  • 1/2 टेबल स्पून इमली
  • 2 टुकड़ा गिला नारियल
  • 2 हरी मिर्च
  • 7 - 8 लहसुन की कलि
  • 1/2 इंच अदरक का टुकड़ा
  • 1 छोटी प्याज
  • 1/4 टीस्पून जीरा
  • 1/2 टीस्पून साबुत धनिया
  • 5 - 6 कालीमिर्च
  • 7 - 8 कड़ी पत्ता

पापलेट फिश करी बनाने की विधि : 

सबसे पहले मछली को अच्छे से साफ करेगे और धो लेगे. अब  लाल मिर्च और इमली को पानी में भिगोकर १० मिनट रखेगे. अब मछली को हल्दी और नमक लगाकर marinate करने रख देगे. तब तक मसाला बनायेगे जिसमे भीगी हुई लाल मिर्च नारियल हरी मिर्च लहसुन की कलि अदरक प्याज जीरा धनिया और कलि मिर्च को मिक्सर जार में डालेगे और ग्राइंड करेगे. एक बार ग्राइंड करने के बाद इमली और पानी डालेगे और फाइन पेस्ट बना लेगे.

अब एक पैन गरम करेगे और ग्राइंड किया हुआ पेस्ट डालेगे और साथ में एक गिलास पानी डालेगे नमक और कड़ी पत्ता डालेगे  और मिक्स करेगे और ढक्कन ढककर धीमी आंच पर १० मिनट पकने देगे.
१० मिनट बाद marinate की हुई मछली डालेगे और हल्का सा मिक्स करेगे और १० मिनट फिरसे धीमी आंच पर ढक्कन ढककर पकने देगे.


१० मिनट बाद गैस बंद करेगे और गरमागरम serve करेगे.

आप इसे चावल की रोटी या प्लेन के राइस के साथ परोसे. बिना तेल की ये फिश करी आपको कैसी लगी comment करके ज़रूर बताए.

विडियो देखने के लिए निचे बटन पर क्लिक करे.




Comments

  1. Thanks for the nice tips and recipes to make food and If you want chicken, you can Order Online Chicken Cape May Court House or Visit Krispy Krunchy Chicken. Visit our website to know more.


    ReplyDelete
  2. Vezlay present a tasty and nutrition veterinarian foodstuff, designed to keep protein intake up to The required level to maintain healthy and balanced diet without having a consume large quantities of Non-Veg foodstuff. It is frozen healthy soya crumble also It gives you taste like egg Bhurji you can blend It with bread and you can use with Vegetable and Curry and so forth It Base is Soya Bhurji Can be prepared In different recipes as per choice and taste of yours and your family.

    ReplyDelete

Post a Comment

Thank you for comment

Popular posts from this blog

Gurda Kaleji Masala recipe in hindi - Mutton Liver Recipe - Bakra Eid Special

Muharram Special Doodh Ka Sharbat l Milk Cold Drink Recipe